home page

सीईटी का इस महीने आएगा परिणाम, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार बदल सकेंगे श्रेणी

 | 
CET result will be declared this month, reserved category candidates will be able to change their category

mahendra india news, new delhi
सीईटी की 26 व 27 जुलाई को चार चरणों में परीक्षा आयोजित की गई। सीईटी को लेकर अब बड़ी खबर ये हैं कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) सीईटी परीक्षा में आरक्षित वर्ग के युवाओं को श्रेणी बदलने का अवसर देगा। जिन उम्मीदवारों ने जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था। 


आपको बता दें कि सीईटी के रिजल्ट से पहले प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका मिलेगा। एचएसएससी अगस्त के अंत तक रिजल्ट घोषित करेगा और उत्तर कुंजी जारी करेगा। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सफल आयोजन का श्रेय संयुक्त प्रयासों को दिया।


आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल और शानदार आयोजन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) आरक्षित वर्ग के उन युवाओं को श्रेणी (कैटेगरी) बदलने का अवसर देगा। 

 इस बार सीईटी में पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को केवल 15 दिन का ही समय मिल पाया था। ऐसे में सरल पोर्टल पर आवेदन के बावजूद बहुत सी संख्या में युवाओं के जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पाए। इस कारण इन युवाओं को सामान्य श्रेणी में आवेदन करना पड़ा। इसके बाद जैसे ही मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद आयोग अंडरटेकिंग दे चुका है कि परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने से पहले सभी पात्र अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने का अवसर दिया जाएगा, ताकि उन्हें आरक्षण का फायदा मिल सके।

WhatsApp Group Join Now


इसी के साथ ही एचएसएससी की योजना अगस्त के अंत तक सीईटी का रिजल्ट घोषित करने की है। इसके लिए जल्द ही उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर हितधारकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। करीब साढ़े तेरह लाख उम्मीदवारों का पंजीकरण होने से 4 चरणों में परीक्षा आयोजित करानी पड़ी।


इसलिए आयोग नार्मलाइजेशन पर भी विचार कर रहा है ताकि तुलनात्मक रूप से कठिन प्रश्नों का जवाब देने वाले उम्मीदवारों के साथ न्याय हो सके।