चेयरमैन शांति स्वरूप वाल्मीकि ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विधायक गोकुल पर लगाया वाल्मीकि समाज और भाजपा नेताओं को अपमानित करने का आरोप

 | 
Chairman Shanti Swaroop Valmiki held a press conference, accused MLA Gokul of insulting the Valmiki community and BJP leaders
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा शहर के नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप वाल्मीकि ने सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया पर दलित समाज और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। शांति स्वरूप वाल्मीकि ने कहा कि बदजुबानी करते हुए विधायक ने मुझे बसंती और भाजपा के बड़े नेताओं को कुत्ता कहकर संबोधित किया। यह सीधे रूप में दलित समाज और उनके नेताओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ मानहानि और एस सी/एस टी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाएंगे। साथ ही गोकुल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई।
 चेयरमैन ने कहा कि जनता ने निकाय चुनाव में विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाद ही गोकुल सेतिया और कांग्रेस को नकार दिया। इससे उनमें बौखलाहट है। 


सिरसा के नोहरिया गेट स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में चेयरमैन शांति स्वरूप वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि विधायक गोकुल सेतिया संभवत: किसी नशे में रहते हैं जो इस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलितों को प्रताड़ित और अपमानित करने की गोकुल सेतिया की शुरू से ही मानसिकता रही है। पहले भी उन्होंने नगर परिषद के एक दलित कर्मचारी को बंधक बनाया और प्रताड़ित किया था। जिसको लेकर गोकुल सेतिया के खिलाफ एस सी/एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में उन्होंने दलित कर्मचारी से माफी मांगी।
आक्रोशित शब्दों में परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप ने कहा कि विधायक गोकुल सेतिया ने अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है साथ ही अपनी अशोभनीय भाषा के जरिए दलित समाज को गाली देने और ज्यादती करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विधायक का दोगला रवैया है। वह भाजपा नेतृत्व और हमारे वरिष्ठ नेताओं को कुत्ता कह रहा है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी पंद्रह - बीस साल यह परिवार सत्ता में रहा। नगर परिषद में इनकी सत्ता रही। उस समय इस परिवार ने गुपचुप बुलडोजर बेचने जैसे घोटालों को अंजाम दिया। विधानसभा के चुनाव हुए तीन महीने ही हुए हैं जनता का इनसे मोहभंग हो चुका है। सिरसा की जनता ने सेतिया को नकार दिया। अब बौखलाहट में विधायक गोकुल सेतिया जनादेश का अपमान कर रहा है। साथ ही मुझ जैसे दलित कार्यकर्ता और पार्टी के सीनियर नेताओं को अपमानित करने का काम कर रहा है। यह कभी बर्दाश्त नहीं होगा। इस मामले को लेकर पूरे दलित - वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। वे गोकुल सेतिया के खिलाफ अपमानजनक - अशोभनीय भाषा को लेकर मानहानि और एस सी/एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाएंगे। दलित नेता ने कहा कि पूरे हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। सरकार की लोकप्रियता और निकाय चुनाव में मिली अभूतपूर्व जीत कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि विधायक गोकुल जैसे लोगों की मानसिकता सदैव दूसरों को अपमानित करने की रही है। यही कारण है कि वे आज मर्यादा भूल कर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। 
इस अवसर पर वीर शांति स्वरूप के साथ उनकी धर्मपत्नी पूर्व पार्षद मीनू भट्टी, वाल्मीकि मंदिर प्रबंधक समिति के प्रधान कुलदीप तागरा, प्रधान सदानंद टांक, वाल्मीकि पंचायत के प्रधान वीरेंद्र पहवाल, प्रधान गंगाराम, विनोद भट्टी, युवा नेता अजय स्वरूप, वीरेंद्र चावला, प्रधान मनोज अठवाल, डॉ. मनप्रीत, वरिष्ठ नेता गुलमोहर सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

News Hub