हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के चमनलाल स्वामी बने राज्य महासचिव

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ-0644 स्टेट कमेटी द्वारा केंद्रीय वर्कशॉप हिसार में राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान आजाद सिंह गिल द्वारा एवं बैठक का संचालन सुभाष ढिल्लों एवं संदीप रंगा द्वारा किया गया।
प्रदेश के विभिन्न डिपो से आए डिपो प्रधान सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का हिसार डिपो में पहुंचने पर डिपू सचिव सलीम सरसौद द्वारा स्वागत किया गया। मीटिंग में सर्वस मति द्वारा राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया, जिसमें राज्य प्रधान की भूमिका के तौर पर जगदीप सिंह लाठर को कमान सौंपी गई एवं राज्य महासचिव के पद पर चमन लाल स्वामी, राज्य कैशियर संदीप सिंघवा, राज्य सचिव दर्शन जांगड़ा एवं उप महासचिव जोगिंदर सिंह पंघाल को जि मेवारी सौंपी गई। सभी ने बड़े हर्षोल्लास से इस फैसले का स्वागत किया। राज्य प्रधान जगदीप सिंह लाठर एवं महासचिव चमन लाल स्वामी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि हरियाणा रोडवेज सुक्त कर्मचारी संघ हमारा परिवार है और हम अपने परिवार को हमेशा जोड़ कर रखेंगे और किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होने दिया जाएगा और संगठन के संरक्षक एवं निर्माता दलबीर किरमारा ने जो पौधा लगाया था, आज वह पौधा बहुत बड़ा विशाल पेड़ बनकर
इस संगठन के रूप में हरियाणा के विभिन्न डिपो में फैल चुका है और हम इस संगठन को हर डिपो के अंदर मजबूत करेंगे और सरकार द्वारा कर्मचारियों पर किए गए शोषण के खिलाफ एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
इस अवसर पर राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान कुलदीप पाबड़ा, मु य संगठन सचिव सुधीर सिंह अहलावत, राज्य उप प्रधान सोनू मोर, सुभाष किरमारा, सज्जन कंडेला, अनिल गौतम, सुरेश मलिक, संदीप घिराय, जयवीर किरमारा, धर्मपाल टोहाना, सोमवीर, विक्रांत, राजेश, सतबीर कड़वासरा, प्रहलाद सिंह, सतपाल खान, प्रवीण कुमार, मेनपाल, सुरेंद्र, सुखवीर, कुलदीप, जेपी दड़बा, रमेश स्वामी सहित सिरसा डिपो के पदाधिकारी मौजूद थे।