home page

लुधियाना एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, सिरसा से इस समय चलेगी

 | 
Change in timing of Ludhiana Express, will run from Sirsa at this time
mahendra india new delhi

लुधियाना एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को दिए ज्ञापन पर संज्ञान लेने पर वरिष्ठ नागरिक मनोहरलाल वर्मा ने राष्ट्रपति महोदया का ग्रामीणों की ओर से आभार प्रकट किया है। 

वरिष्ठ नागरिक मनोहर लाल वर्मा ने बताया कि कुछ समय पूर्व राष्ट्रपति महोदया को लुधियाना एक्सप्रेस के सिरसा से हिसार के लिए रवानगी समय में परिवर्तन के लिए आग्रह किया गया था। राष्ट्रपति महोदया ने ग्रामीणों व रेल यात्रियों के आग्रह पर तुरंत संज्ञान लेते हुए लुधियाना एक्सप्रेस के रवानगी समय में बदलाव करने के आदेश दिए। 


१ जनवरी २०२५ से यह गाड़ी सिरसा से ११ बजकर ४० मिनट पर हिसार के लिए रवाना हुई। रेल यात्रियों व आसपास के ग्रामीणों ने समय में परिवर्तन के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया और राहत की सांस ली।