चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी मोघा विवाद: डबवाली BJP अध्यक्ष रेणु शर्मा ने करवाया ग्रामीणों का धरना समाप्त
Mahendra india news, new delhi
डबवाली क्षेत्र के गांव चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का मोघे छोटे करने को लेकर कई दिनों से चल रहा धरना डबवाली भाजपा अध्यक्ष रेणु शर्मा ने मंगलवार को समाप्त करवा दिया। डबवाली भाजपा अध्यक्ष रेणु शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें किसानों के धरने के संबंध में पता चला। जिसपर उन्होंने किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए सीएम के समक्ष यह समस्या पुरजोर तरीके से रखी। सीएम ने भी किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए तुरंत आदेश दिए कि चौटाला नहर के मोघों का साइज पूर्व की भांति किया जाए और टेल तक भी पानी पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई की समस्या से न जूझना पड़े।
ग्रामीणों ने बताया कि चौटाला क्षेत्र के अंतर्गत 11 गांवों जिनमें आसाखेड़ा, लम्बी, लखुआना, गिदडख़ेड़ा, गंगा, सुखेराखेड़ा, भारूखेड़ा, जण्डवाला बिश्नोईयां, मौजगढ़, गिदड़खेड़ा कोठा, मोडी तथा कुछ रकबा चौटाला का शामिल था, के किसानों के खेतों में चौटाला डिस्ट्रीब्यूट्री से सिंचाई के लिए बनाए गए मोघों का साइज रातोंरात छोटा कर दिया गया। किसानों ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद सभी गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर धरना लगा दिया और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता, वे धरना नहीं हटाएंगे।
इस संबंधी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डबवाली भाजपा अध्यक्ष रेणु शर्मा को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत सीएम हाऊस में बातचीत कर समस्या के समाधान की बात रखी। सीएम ने भी मांग को जायज ठहराते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। रेणु शर्मा ने ग्रामीणों की सहमति से मोघों का साइज भी दुरुस्त करवाया और टेल तक पानी पहुंचाने का रास्ता भी साफ कर दिया।
कहा कि नायब सैनी की सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है। आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हंै, लेकिन सरकार ने अपनी सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम करते हुए सभी को योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान होने पर नायब सिंह सैनी सरकार का आभार व्यक्त किया।
