सिरसा के ऐलनाबाद में CHC स्टाफ का बड़ा कारनामा, इलाज के लिए तड़पते रहे मरीज, स्टाफ करता रहा स्पीकर पर डांस
Sirsa News : सुर्खियों में रहने वाले ऐलनाबाद के सीएचसी केंद्र के स्टाफ ने डीजी कार्यालय के साथ-साथ आचार संहिता नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाते हुए एक और हैरानीजनक कारनामा कर दिखाया है। एक तरफ जहां स्टाफ सदस्य केंद्र को मिली गाड़ी को लेकर स्पीकर लगाकर डांस कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रांगण में मरीज उपचार के लिए इंतजार करते रहे।
स्टाफ की डांस करते की विडियो जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, डीजी कार्यालय तक भी पहुंच चुकी है। अब डीजी कार्यालय इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, ये तो भविष्य के गर्भ में है।
मामले के अनुसार CHC केंद्र पर एसएमओ केंद्र के लिए CMO से एक गाड़ी की डिमांड कर सकता है। ऐलनाबाद CHC की गाड़ी को कुछ समय पूर्व CMO ने सिरसा में शिफ्ट कर दिया था। ऐलनाबाद स्टाफ की ओर से डिमांड करने के बाद गाड़ी स्टाफ को दे दी गई।
गाड़ी मिलने की इस प्रकार खुशी तो कोई व्यक्ति स्वयं गाड़ी लेकर आता है, तब भी नहीं मनाता, लेकिन यहां के स्टाफ ने सभी नियमों को दरकिनार करते हुए गाड़ी मिलने की खुशी में पहले नारियल तोड़ा, फिर स्पीकर लगाकर अस्पताल प्रांगण में सभी स्टाफ ने डांस करते हुए जमकर ठुमके लगाए।
स्टाफ के ही कुछ लोगों ने इस पूरे प्रकरण की विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जोकि डांस करने वाले स्टाफ के लिए गले की फांस बन गई है। ये सभी विडियो डीजी कार्यालय तक भी पहुंच गई है। अब डीजी कार्यालय इस पर क्या एक्शन लेता है ये तो भविष्य के गर्भ में है।
स्टाफ को कोसते रहे उपचार के लिए आए मरीज:
जैसे ही स्टाफ को सुबह गाड़ी मिली तो स्टाफ सदस्य गाड़ी मिलने की खुशी में इस कदर मशगूल हो गए कि उन्हें इस बात का इल्म नहीं रहा कि उन्हें मरीजों का उपचार भी करना है। मरीज घंटों बैठकर स्टाफ को कोसते रहे। हालांकि ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस सीएचसी केंद्र में स्टाफ की लापरवाही की अनेक शिकायतें आ चुकी है, लेकिन विभाग की स्टाफ पर मेहरबानी कोढ़ में खाज का काम कर रही है।
कोट्स:
-ये मामला मेरे संज्ञान में आया है, स्टाफ से जवाब तलबी की जाएगी। जो भी दोषी होगा, बनती कार्रवाई की जाएगी।
-डा. महेंद्र भादू, सीएमओ सिरसा।
फोटो: