home page

गाड़ी की टंकी भरवाने से पहले देख ले पेट्रोल डीजल के रेट, जानिए आपके शहर के 6 जून 2024 रेट

 | 
  गाड़ी की टंकी भरवाने से पहले देख ले पेट्रोल डीजल के रेट, जानिए आपके शहर के रेट

 mahendra india news, new delhi

अगर आप कहीं पर सफर के लिए जा रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर बहुत ही जरूरी है। गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले रेट देख लें। ऑयल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट करती है। ऐसे में चेक करें अपने शहर के ईंधन के ताजा रेट क्या है। तेल कंपनियों ने वीरवार यानि 6 जून 2024 को पेट्रोल-डीजल के नये रेट जारी कर दिए है। 

देश की  ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेटों को  जारी करती हैं. हालांकि,  मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के भाव को नहीं बदला गया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल के रेटों को जारी करती हैं। घर बैठे भी आप तेल के रेट को चेक कर सकते हैं। 

सस्ते किए थे रेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी मार्च माह में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेटों को घटाया था। पेट्रोल और डीजल के भाव में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। पेट्रोल और डीजल के भाव में संशोधन किया गया था लेकिन उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट नहीं बदले हैं।  

WhatsApp Group Join Now

मुंबई-दिल्ली में क्या है हाल?
शहर            पेट्रोल            डीजल

गुरुग्राम        95.19 रुपये प्रति लीटर     88.05 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता     103.94 रुपये प्रति लीटर   90.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई            100.75 रुपये प्रति लीटर   92.32 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली           94.72  रुपये प्रति लीटर    87.62 रुपये प्रति लीटर


पटना          105.18  रुपये प्रति लीटर    92.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ       94.65 रुपये प्रति लीटर    87.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा         94.83 रुपये प्रति लीटर     87.96 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़          94.24  रुपये प्रति लीटर     82.40 रुपये प्रति लीटर
मुंबई            104.21 रुपये प्रति लीटर   92.15 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु         99.84   रुपये प्रति लीटर   85.93 रुपये प्रति लीटर