home page

सिरसा की 9 गौशालाओं व संस्थाओं को भेंट किए 2-2 लाख के चैक

 | 
Cheques of Rs 2 lakh each were presented to 9 cow shelters and institutions of Sirsa
mahedra india news, new delhi
चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर... के दोहे की पंक्तियों को सार्थक करते हुए शहर का जयदेव-सहदेव जैन चैरिबेटल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ा रहा है। प्रधान ललित जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 9 गौशालाओं व संस्थाओं को 2-2 लाख रुपए के चैक वितरित किए गए, जिनमें श्री शिव गौशाला सेवा समिति डोबी, श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति साहुवाला, श्री सालासर धाम मंदिर, श्री कृष्ण गौशाला बप्प, श्री कृष्ण मंदिर बाजेकां, श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट, श्री कृष्णा गोपाल गौशाला, श्री कृष्णा गोपाल गौशाला एंड नंदीशाला, श्री कृष्ण गौशाला अहमदपुर दारेवाला शामिल हैं। 


जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से विभिन्न गौशालाओं व सामाजिक संस्थाओं को करीब 5.50 करोड़ से अधिक राशि के चैक वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट का निर्माण परम गौभक्त व समाजसेवी उनके स्व. पिता एडवोकेट अभयनंदन जैन ने समाजहित में किया था और जब तक शरीर में सांसें हैं, यह समाजसेवा का कारवां इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा।