home page

राजकीय नेशनल कालेज सिरसा के चेतन्य व प्रियंका ने कन्याकुमारी में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में किया हरियाणा का प्रतिनिधित्व

 | 
Chetan and Priyanka of Government National College Sirsa represented Haryana in the National Integration Camp organized in Kanyakumari
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा मेें राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा बी.ए द्वितीय वर्ष के छात्र चैतन्य व  बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने विवेकानंद कॉलेज, कन्याकुमारी में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा की ओर से हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश सोनी के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में हरियाणा की लोक संस्कृति, लोक कला और संगीत, जीवन-चर्या के विभिन्न आयामों का भावपूर्ण एवं संजीव चित्रण किया। 

चेतन्य एवं प्रियंका द्वारा किए गए हरियाणवी लोकनृत्य ने देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए समस्त स्वयंसेवियों व कार्यक्रम अधिकारियों के मानसपटल पर अमिट छाप छोड़ी। राष्ट्रीय एकता शिविर के आयोजक डा. वैलीएप्पन ने इन स्वयंसेवियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पीठ थपथपाई। चेतन्य एवं प्रियंका ने राष्ट्रीय एकता शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में अपनी विलक्षण, कल्पनाशील, कलात्मक एवं सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चेतन्य एवं प्रियंका की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलसचिव डा. राजेश बंसल, प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, नव-पदोन्नत प्राचार्य डा. सज्जन कुमार, डा. विक्रम बंसल, जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह, एनएसएस प्रभारी डा. जीत राम शर्मा, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. विवेक गोयल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने मुबारकबाद प्रदान करते हुए चेतन्य व प्रियंका के सफल, सुखद, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।