छिंद्र कौर अखिल भारतीय महिला सभा की अध्यक्ष नियुक्त
Mahendra india news, new delhi
डबवाली। अखिल भारतीय महिला सभा की विस्तृत मीटिंग बुधवार को कबीर बस्ती, मण्डी डबवाली में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता बहन छिंदर कौर ने की। बैठक में मंडी डबवाली महिला सभा इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर छिंदर कौर, सचिव पद पर ममता रानी का चुनाव किया गया।
पाला रानी को उपाध्यक्ष व सुखविंदर कौर को सहसचिव बनाया गया। रेशमा गाडू को सरपरस्त व सुमन को सहयोगी के तौर पर मनोनीत किया गया। चुनाव उपरान्त अध्यक्ष छिंदर कौर ने कहा कि हमारी बस्ती में सरकार द्वारा घोषित आर्थिक योजनाएं हमारी महिलाओं को सही नहीं मिल रही है, मकानों के लिए घोषित अस्सी हजार रुपए सभी जरूरतमंद घरों को नहीं मिल रहे हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन स्तर वालों के भी राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं, जो कि सरासर गलत है।
मोहल्ले में स्वास्थ्य सुविधा के लिए सरकारी डिस्पेंसरी नहीं है, बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल नहीं है, परंतु शराब का ठेका खुला है, जिस की वजह से हम गरीबों के परिवार नशे से बर्बाद हो रहे हैं। सचिव ममता रानी ने कहा कि प्रशासन को हमारी बस्ती से शराब की दुकान को बंद करके एक सरकारी डिस्पेंसरी की स्थापना करनी चाहिए, बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय की व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रवक्ता सुमन ने डबवाली प्रशासन से अनुरोध किया की कि महिलाओं की उपरोक्त जवलंत समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए, अन्यथा महिला सभा आने वाले दिनों में आन्दोलन शुरू करते हुए संघर्ष के मैदान में उतरेंगी। रेशमा गाडू ने सरकार को चेतावनी दी की हमारी समस्याएं बिल्कुल जायज़ है, इसलिए इनका जल्द समाधान किया जाना जरूरी है। इस मीटिंग में कॉमरेड दारा सिंह, जगदीश व मण्डी मजदूर यूनियन अध्यक्ष ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।
