home page

मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के कर्ज पर दिया जवाब, हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

 | 
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

mahendra india news, new delhi

BREAKING NEWS 

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। जिसमें प्रदेश के कई विधायकों ने मुद्दे उठाए। इनका जवाब भी दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी किसानों के कर्ज को लेकर उठाए गये मुद्दे का जवाब दिया। अभी तक हुई कार्रवाई ऐसे रही है। 

HARYANA विधानसभा का बजट सत्र 
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही जारी 
विधायक लक्ष्मण यादव ने उठाया स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा 

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दिया जवाब 
रेवाड़ी में नागरिक अस्पताल का काम जल्द पूरा किया जाए।


-----------------------------

विधायक मूलचंद शर्मा ने उठाया अवैध कब्जे का मुद्दा 

मंत्री विपुल गोयल ने दिया जवाब 

एक कनाल भूमि पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा - विपुल गोयल 
उसे जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है - विपुल गोयल 
पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए सरकार तट पर - विपुल गोयल 

-----------------------------
गुहलाचीका में पुल का निर्माण कब तक होगा देवेंद्र हंस 

WhatsApp Group Join Now

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दिया जवाब 
2025- 26 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा - रणबीर गंगवा 

-----------------------------

जस्सी पेटवाड़ ने उठाया सड़क का मुद्दा 

F-भूमि पोर्टल के जरिए अधिकतर लोगों की सहमति मिली 

नारनौंद की जनता 20 फीट की सड़क से जाने को मजबूर 

घग्गर नदी से नहर निकालने का प्रावधान है - शीशपाल केहरवाला

इस प्रोजेक्ट से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा 
सिरसा में बाढ़ से छुटकारा मिलेगा नुकसान नहीं होगा 
जमीन उपलब्ध होगी तो प्रोजेक्ट शुरू करवाया जाएगा 

कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने दिया जवाब 
अभी नहर निकालने का कोई प्रावधान नहीं है - श्रुति चौधरी 

 -----------------------------
 
आदित्य चौटाला ने उठाए किसानों के कर्ज का मुद्दा 
किसानों का कर्ज कम करने के लिए क्या कदम उठाए 


मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिया जवाब 

किसानों को अंतिम टेल तक सिंचाई का पानी पहुंचा - मुख्यमंत्री 

पानी की उपलब्धता सीमित है-  मुख्यमंत्री

सरकार ने किसानों का कर्ज करने के लिए क्या किया ?- आदित्य चौटाला

मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों के कर्ज पर दिया जवाब 

कर्ज लेने और देने की एक प्रक्रिया है-  मुख्यमंत्री 

किसान मशीनों की खरीद के लिए कर्ज लेता है - मुख्यमंत्री 

किस समय पर कर्ज का भुगतान भी करता है - मुख्यमंत्री 

-----------------------------


मनमोहन भड़ाना ने उठाया अवैध कॉलोनी का मुद्दा 
किस आधार पर कलानियों को वैधता दी गई मनमोहन भड़ाना


 सैकड़ो कॉलोनी को नियमित किया-  विपुल गोयल 
कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं दी-  विपुल गोयल

 ----------------------------- 

विधायक सतपाल सांगवान ने उठाया डॉक्टरों की कमी का मुद्दा 
चरखी दादरी अस्पताल की भर्ती कब पूरी होगी ?


स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दिया जवाब 
561 डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं - आरती राव