CET परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

CET परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान
प्रथम चरण की परीक्षा बहुत अच्छे से हुई संपन्न- मुख्यमंत्री
बाकि के चरणों की बची हुई परीक्षा के लिए प्रशासन की है पूरी तैयारी- CM
किसी भी बच्चे को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए सभी तैयारियां की गई- मुख्यमंत्री
सभी प्रशासनिक अधिकारियों का अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद-CM
सभी अभ्यर्थियों को साधुवाद और मेरा आशीर्वाद, और उनके सुखद भविष्य की कामना- मुख्यमंत्री
हरियाणा में आज सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का पहला दिन है। परीक्षा में करीब 13 लाख 48 हजार 697 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिलों में करीब 12 हजार बसों की व्यवस्था की गई।
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम का आज (26 जुलाई) पहला दिन है। पहली शिफ्ट का एग्जाम 11.45 बजते ही खत्म हो गया है। यह एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ था।
पेपर देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर से जुड़े सवाल ज्यादा थे। कुछ इंडेक्स से जुड़े सवाल भी थे। कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर को इजी टू मॉडरेट बताया तो कुछ ने कहा कि ऐसे सवालों की उन्हें उम्मीद नहीं थी।
भाजपा हरियाणा की छोटी टोली की बैठक में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली जी ने की।
बैठक में सरकार और संगठन के समन्वय से "नॉनस्टॉप सरकार" की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने जैसे अहम विषयों पर विस्तृत व सार्थक चर्चा हुई।
बैठक में संगठन महामंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया जी, अर्चना गुप्ता जी मौजूद रहे।