home page

सिटी सेंटर पर बच्चों की प्रतियोगिताएं 28 दिसंबर को, दो आयु वर्ग के बच्चों की होगी चित्रकला, नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

 | 
Children's competitions will be held at the City Centre on December 28, with painting, dance and fancy dress competitions for children of two age groups

mahendra india news, new delhi
सिरसा। डबवाली रोड स्थित श्रीमत सिटी सेंटर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत रविवार 28 दिसंबर को बच्चों की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें बच्चे अपनी चित्रकला, नृत्यकला व फैंसी ड्रेस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता 6 से 9 वर्ष और 10 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों की होगी।

जिसका समय दोपहर एक बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। श्रीमत सिटी सेंटर के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि इस मौके पर बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का भरपूर मौका मिलेगा। विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को आकर्षक उपहार भी प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा बच्चों के खेलकूद की अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को 91385-77501, 91385-77502 पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जोकि नि:शुल्क है। उल्लेखनीय है कि डबवाली रोड पर श्रीमत टैक्सवर्थ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बहुमंजिला कमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। महानगरीय तर्ज पर इस मार्केट में दोनों ओर दुकानें होगी और बीच में 18 मीटर चौड़ी सडक़ होगी। इस मार्केट में मल्टी नेशनल कंपनियों की ओर भारी रूझान दर्शाया गया है। यहां पर 200 प्लस सीटों वाले तीन स्क्रीन का थियेटर का निर्माण भी प्रस्तावित है।

WhatsApp Group Join Now