सिरसा नगर में निकला नगर कीर्तन, वार्डवासियों ने सवारी के समक्ष झुकाया शीश, लिया आशीर्वाद
![City Kirtan took place in Sirsa city, ward residents bowed their heads before the vehicle and took blessings](https://mahendraindianews.com/static/c1e/client/102772/uploaded/bd6732d0559709c2cf8e2f1bceba67be.jpg)
हरियाणा के सिरसा शहर में दसवीं पातशाही श्री गुरुगोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की सवारी के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
इसी कड़ी में जब नगरकीर्तन वार्ड नंबर १९ के घंटाघर चौक पर पहुंचा तो वार्डवासियों की ओर से महाराज की सवारी के समक्ष शीश नवाया गया। साथ ही सवारी के साथ चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर १९ की पार्षद नीतू सोनी व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी द्वारा भी दसवीं पातशाही श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज की सवारी के सामने शीश झुकाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
वार्ड पार्षद नीतू सोनी ने इस मंगलपर्व पर सभी वार्डवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रुपिंद्र सिंह भाटिया, संजीव शर्मा, चंद्रशेखर सोनी, स. गुरचरण सिंह भाटिया, हरप्रीत सिंह भाटिया, तरनदीप सिंह भाटिया, राजकुमार सोनी, महेंद्र सोनी, वरुण सोनी सहित अन्य वार्डवासियों ने भी गुरु महाराज की सवारी के समक्ष आशीर्वाद लिया।