home page

सिरसा में चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर चलाया सफाई व पौधारोपण अभियान

 | 
Cleanliness and tree planting campaign launched in Sirsa on the martyrdom day of four Sahibzadas
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा मेंं बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट रजि. 2116 की ओर से चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर भाई कन्हैया पार्क में सफाई व पौधारोपण अभियान चलाया गया। ट्रस्ट के उपप्रधान डा. सुमित सैनी ने बताया कि चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के मौके पर बुधवार को भाई कन्हैया पार्क में पहले स ाी ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया। इसके बाद फलदार व फूलदार पौधे लगाए, ताकि पार्क हरा-भरा बन सके। 


डा. सुमित सैनी ने बताया कि चारों साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान सिख समाज के लिए गर्व की बात है। 10 लाख सैनिकों के सामने चमकौर के मैदान में हुए युद्ध के दौरान बारी-बारी से उनका बलिदान किया गया। 22 दिसंबर 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए। 27 दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया। फतेहगढ़ साहिब में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को दीवार में चुनवाने की घटना सिख के लिए गर्व की बात थी। 


दीवार बनने के साथ ही साहिबजादों ने जपु जी साहिब का पाठ करना शुरू किया। दीवार पूरी हुई और अंदर से जयकारे की आवाज आई, दीवार तोड़ी गयी तो बच्चे जिंदा थे, लेकिन जबरन साहिबजादों को मार दिया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता मांगेराम सैनी, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता व संस्था के प्रधान रविंद्र सैनी, महासचिव डा. सुरेंद्र हांडा, रणजीत टक्कर, सदस्य राघव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now