सिरसा के रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल व साथ जुड़े भवनों में चलाया स्वच्छता अभियान
Cleanliness drive conducted at Sirsa railway station, railway hospital and adjoining buildings

हरियाणा के सिरसा में रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल व साथ जुड़े भवनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के सेवा और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने के लिए संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण के तहत परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित के आशीर्वाद से राष्ट्रव्यापी जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान चलाए गए। इसके तहत सिरसा के रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल व साथ जुड़े भवनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें निरंकारी सेवादल के सैकड़ों स्वयं सेवकों ने पूरी तन्मयता से सफाई की। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने अपने संदेश में कहा कि जल अमृत है और सबसे जरूरी प्राकृतिक उपहार है, इसको स्वच्छ रखना और इसका संरक्षण करना हमारी सभी की जि मेदारी है। इन सेवाओं को अगर मन से किया जाएगा, तभी ये सेवा कहलाती हैं वरना ये सिर्फ एक दिन की क्रियाएं बन कर रह जाती है। उन्होंने कहा कि जैसे बाहर की स्वच्छता जरूरी है उसी तरह हमारे मन की स्वच्छता भी जरूरी है। वहीं उन्होंने आह्वान किया कि जल संरक्षण को सिर्फ एक दिन का अभियान न समझ कर हर दिन का अभियान समझें और जरूरत से ज्यादा जल का इस्तेमाल न करते हुए इसे व्यर्थ होने से बचाएं। इसके साथ ही उन्होंने सदगुरु बाबा हरदेव सिंह के संदेश को दोहराते हुए सभी को अध्यात्म के रास्ते पर चलते हुए मानव कल्याण कल्याण का संदेश दिया। इस दौरान जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने बताया कि प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत आज टोहाना जोन के 28 स्थानों पर प्रात: 7 बजे से 10 बजे तक सरकारी हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल, जलाशय, तालाबों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सिरसा समेत डबवाली, ऐलनाबाद, टोहाना, कालांवाली में रेलवे स्टेशनों, रेलवे अस्पतालों व रेलवे भवनों की सफाई की गई। वहीं चौटाला, रानियां, बप्पां, पंजुआना, नेजाडेला कलां, रोड़ी, भूना, जाखल, रतिया, नरवाना, बड़ौदा, सफीदों, दाहोला समेत कई अन्य स्थानों के हजारों निरंकारी भक्त और सेवादल सदस्य अपने निश्चित स्थानों पर एकत्रित हुए और अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई अभियान चलाया। जींद व जुलाना में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जींद में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा ने व नरवाना में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने निरंकारी मिशन के अभियान में शामिल होकर जल संरक्षण व स्वच्छता मुहिम की तारीफ की। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1650 से भी अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया।
फोटो: