हरियाणा में बीडीपीओ कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, विभाग में मचा हड़कंप

 | 
Clerk of BDPO office in Haryana caught red handed taking bribe, uproar in the department

mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में पलवल से है। जहां पर ACB एंटी करप्शन ब्यूरो ने होडल BDPO कार्यालय के क्लर्क और उसके साथी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार क्लर्क पर शौचालय बिल पास करने के बदले तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आपको बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी के अनुसार, गिरफ्तार धर्मेन्द्र होडल बीडीपीओ कार्यालय में क्लर्क-कम डाटा एंट्री आपरेटर है। वह वर्तमान में हसनपुर की अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय में अस्थायी ड्यूटी पर लगाया हुआ है। जानकारी के अनुसार बताया गया कि उसके साथ योगेश कुमार नामक एक निजी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। क्लर्क धर्मेन्द्र ने शिकायतकर्ता से उसके द्वारा गांव बांसवा स्थित मंदिर में बनवाए गए शौचालय के बिल पास करने के एवज में 3000 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी फरीदाबाद में दर्ज कराई थी शिकायत 
इस संदर्भ में शिकायतकर्ता ने इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरोी फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। आरोपी धर्मेंद्र क्लर्क ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर अनाज मंडी, हसनपुर स्थित कार्यालय में बुलाया।

WhatsApp Group Join Now


वहां धर्मेन्द्र ने अपने साथी योगेश कुमार को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने के लिए भेजा। इसके बाद जैसे ही योगेश कुमार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली, ACB एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने हसनपुर अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में बैठे धर्मेंद्र को भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ लिया। 

News Hub