सीएम फ्लाइंग सिरसा पहुंची,गली बावड़ी वाली के लिए सैंपल

 | 
news

mahendra india news, new delhi

वार्ड नंबर 21 की गली बावड़ीवाली के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं का मामला मुख्यमंत्री दरबार में पहुुंचने के बाद गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की एक टीम वार्ड नंबर 21 के नोहरिया बाजार की बावड़ी वाली में पहुंची और गली निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री और इंटर लॉकिंग टाइलों के सैंपल एकत्रित किए।


सीएम फ्लाइंग का नेतृत्व पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन हिसार के एसडीओ होशियार सिंह,मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह और उप निरीक्षक राजेश कुमार कर रहे थे।


मुख्यमंत्री उड़नदस्ता द्वारा गली की जांच के दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार,कनिष्ठ अभियंता प्रवीण शर्मा और नरेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी सहित गली के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। 
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के अधिकारियों ने बारीकी से गली निर्माण और इंटर लॉकिंग टाइलों की जांच की। सीएम फ्लाइंग में गली को बीच में एक तरफ से खुदवाकर सड़क के नीचे डाली गई मिट्टी व पत्थर की जांच की और निर्माण में प्रयोग की गई इंटर लॉकिंग टाइलों के सैंपल सील करके  अपने साथ ले गई जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
पूर्व पार्षद नीतू सोनी की शिकायत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गली निर्माण की जांच उडऩदस्ते को सौंपी थी। सीएम फ्लाइंग ने वार्ड नंबर 21 के नोहरिया बाजार की बावड़ी वाली गली में निर्मित की गई गली को लेकर नगर परिषद अधिकारियों से आवश्यक दस्तावेजों का रिकॉर्ड भी तलब किया है।


       नीतू सोनी ने बताया कि बीते अप्रेल माह में इस गली का 21 लाख से अधिक लागत से निर्माण किए जाने का कार्य आरंभ किया गया था मगर निर्माण के बाद से ही घटिया सामग्री के कारण यह गली विवादों में आ गई। इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित अन्य संबद्ध अधिकारियों को भेजी थी और इसकी जांच की मांग की थी। 

WhatsApp Group Join Now


इसी शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम को इस गली की गहराई से जांच के लिए वार्ड में भेजा।


       नीतू सोनी ने बताया कि इस गली के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने के कारण पहली बारिश में ही गली जगह जगह से बैठ गई और इसे संबंधित ठेकेदार की ओर से चार बार  रिपेयर किया गया। 
गली जांच के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को भेजे जाने के मामले में पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से आशा जताई है कि इस अनियमितता के मामले में तय समय में निष्पक्ष जांच करवाकर वार्डवासियों को न्याय दिलवाएंगे।

 

News Hub