home page

हरियाणा में SIRSA के विधायक गोपाल कांडा की ओर से अनुमोदित 10.86 करोड़ के विकास कार्यो को सीएम ने दी मंजूरी, मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ योजना से इन 27 सडक़ों का होगा निर्माण

 | 
In Haryana, CM approved development works worth Rs. 10.86 crore approved by SIRSA MLA Gopal Kanda, these 27 roads will be constructed under Chief Minister Kisan Khet Sadak Yojana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं एनडीए घटक दल हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा द्वारा मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ योजना  के तहत अनुमोदित 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यो को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से खेतों तक जाने वाले रास्तों को पक्का किया जाएगा ताकि किसानों को खेत तक आने जाने में कोई परेशान न हो। इसके साथ ही गांवों में अधिकतर विकास कार्य हो चुके है और कुछ स्थानों पर काम जारी है।


सिरसा के वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से भेजे गए विकास कार्यो  को सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने अनुमोदित किया था। 10 करोड़ 86 लाख 10 हजार रुपये के इन विकास कार्यो को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब सिरसा क्षेत्र में CM किसान खेत सडक़ योजना के तहत  27 सडक़ों और रास्तों का  निर्माण होगा। 

उन्होंने बताया कि गांव चाडीवाल में विकास मॉडल स्कूल से ढाणी आत्माराम भांभू बाया  कृष्ण गोस्वामी की ढाणी तक IPB रास्ता निर्माण पर 58.74 लाख, गांव चौबुर्जा में गुडियाखेडा रोड से ढाणी हरदयाल तक IPB रास्ता निर्माण पर 13.78 लाख, बकरियांवाली रोड से ढाणी रामप्रकाश तक IPB रास्ता निर्माण पर 14.35 लाख, गांव डिंग में बन मंदोरी रोड से ढाणी सुनील तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 59.69 लाख रुपये, ढाणी भूप सिंह से ढाणी शामलाल तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 94.46 लाख रुपये, डिंगमंडी-महुवाला मेन रोड से ढाणी ओमप्रकाश तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 70.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि गांव गदली में चोपटा रोड से ढाणी वीरेंद्र सिंह तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 31.69 लाख, गांव जोधकां में कुसुंभी-जोधकां रोड से ताराचंद क ी फेक्टरी तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 9.93 लाख, रेलवे फाटक से ढाणी कृष्ण जांगू तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 9.22 लाख, गांव मोचीवाली में जोधकां रोड से ढाणी दलबीर तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर  20.03 लाख रुपये,मोचीवाली डिंग मेन रोड से ढाणी रजनीश जाखड तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 25.51 लाख रुपये,गांव मोडियाखेडा में ओमप्रकाश के घर से  बकरियांवाली रोड बाया ढाणी तिलकचंद तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर  114.91 लाख रुपये, गांव नारायणखेडा में ढाणी सरपंच सत्य्रप्रकाश से लेकर ढाणी प्रताप सिंह तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 32.28 लाख रुपये, गांव साहुवाला द्वितीय में शेरपुरा रोड से ढाणी अजीत राव तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 20.76 लाख रुपये,गांव शेरपुरा में ताजिया रोड से प्रताप मेहला से सुरजीत मेहला के घर तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 27.78 लाख रुपये, साहुवाला रोड से वेद महेरिया के घर तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 25.34 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि गांव ताजियाखेडा में  चाडीवाल रोड से ढाणी राकेश कूकना तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 04.71 लाख रुपये, चाडीवाल रोड से ढाणी महेंद्र सिंह तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 28.13 लाख रुपये, गांव बाजेकां में रंगोई नाला से सुखविंद्र सिंह कंग के खेत तक और ढाणी साधा सिंह से  मुंशीराम की ढाणी तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर  31.70 लाख रुपये, कंगनपुर में बाजेकां रोड से दलजीत सिंह ढाणी तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर  17.58 लाख रुपये,


 कंवरपुरा में अली मोहम्मदपुर रोड से मुरारी लाल की ढाणी तक फिरनी से हरिजन बस्ती तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 72091  लाख रुपये,गांव कुसुंभी में कुसुंभी सुचान रोड से ढाणी राजाराम तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर  84.10 लाख रुपये, मोहम्मदपुर सलारपुर में  खजान सिंह की ढाणी से महेंद्र सिंह की ढाणी तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 57.75 लाख रुपये,गांव नटार मे सलारपुर रोड से बेदी ढाणी तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 35.64 लाख रुपये,गांव फूलकां में  होस्पिटल से ढाणी धर्मपाल भाकर तक और सिकंदरपुर रोड से ढाणी दलीप छिंपा तक आईपीबी रास्ता निर्माण पर 36.50 लाख रुपये, गांव रंगडीखेडा में अरनियांवाली रोड से ढाणी चंचल तक और जमाल रोड से ढाणी मंदीप तकआईपीबी रास्ता निर्माण पर 22.02 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।