सीएम मनोहर ने दुधौला गांव में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर का किया लोकार्पण
इस विश्वविद्यालय परिसर में ₹357 करोड़ की सौगात

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पलवल जिला के दुधौला गांव में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया। इस विश्वविद्यालय परिसर में ₹357 करोड़ की सौगात देते हुए विश्वविद्यालय को निरन्तर हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय पलवल जिला में शुरू किया गया है और यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस विश्वविद्यालय की बेहतर प्लेसमेंट भी हो रही है और युवा यहां से कौशल विकास से आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार भी अपना रहे हैं।
लोकार्पण समारोह में केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में कौशल के आधार पर युवा शक्ति के हित में सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास पर केंद्रित होकर युवाओं के लिए शिक्षा प्रदान कर रही है। शिक्षा मंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय रोजगार देने का मंच बन चुका है और यहां कौशल के साथ युवाओं की मजबूत पौध तैयार हो रही है।