सीएम मनोहर लाल आज करेंगे हिसार में जनसंवाद, सुरक्षा के बेहतर इंतजाम; धारा 144 भी लागू
सीएम तीन दिवसीय कृषि मेले के समापन पर भी होंगे मुख्यातिथि

mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। सीएम हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी आडिटोरियम में जन संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। आगमन को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी आडिटोरियम में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर विभागों से संबंधित लंबित आवेदनों, जन कार्यों तथा घोषणाओं के संबंध में सारी जानकारी के साथ ही अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जनसंवाद कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने व आमजन को आयोजन स्थल तक आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की हिदायत दी। कार्यक्रमों के सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं। कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में वीवीआइपी रूट के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग व 500 मीटर के दायरे में किसी तरह का संबोधन-धरना प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया गया है।
हिसार के उपायुक्त ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीधे आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद सीएम तीन दिवसीय कृषि मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।