home page

नारियल केरल में समुद्र के किनारे पैदा होता है और कश्मीर में वैष्णों देवी माता के दरबार पर चढ़ाया जाता है : अनिल विज

 | 
Coconut is grown on the seashore in Kerala and is offered to the court of Vaishno Devi Mata in Kashmir: Anil Vij...
mahendra india news, new delhi

 हरियाणा के प्रदेश ऊर्जा, परिवहन एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बेटियों को आगे आने के मौके मिलें तथा शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन पर निकली हरियाणा की बेटी सान्या पांचाल अच्छा संदेश लेकर यात्रा पर निकली है और वह उसे अपनी शुभकामनाएं देते हैं।

अनिल विज मंगलवार को अंबाला छावनी पहुंची सोनीपत जिले के रूखी गांव निवासी सान्या पांचाल का स्वागत करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि बच्ची नेक संदेश लेकर मैराथन कर रही है जिसका मकसद महिलाओं को आगे आने के अवसर मिलना और बताने के लिए ही हमारे देश में भिन्न-भिन्न धर्म, भाषाएं व जातियां हैं परंतु कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। उन्होंने कहा कि नारियल केरल में समुद्र के किनारे पैदा होता है और कश्मीर में वैष्णों देवी माता के दरबार पर चढ़ाया जाता है। यह युगों-युगों से हमारी परंपरा ही है, लोगों ने हमें विखंडित करने की कोशिश है मगर कुछ तो है कि "हस्ती मिटती नहीं हमारी"। हम एक है और मिलकर एक मुट्‌ठी बंद करके सभी मुसबितों का मुकाबला कर सकते है। 

इस दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने मैराथन पर निकली बच्ची को प्रोत्साहन स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान मौके पर मौजूद सान्या के पिता सुरेश, मां ऊषा के अलावा सान्या के गांव रूखी के मौजिज लोगों व पांचाल सामाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज का प्रोत्साहन देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया

WhatsApp Group Join Now

 कश्मीर के लाल चौक से प्रारंभ की मैराथन
कार्यक्रम के दौरान सान्या पांचाल ने बताया कि उसने 13 दिसंबर को कश्मीर के लाल चौक से अपनी मैराथन प्रारंभ की है और उसका लक्ष्य अप्रैल माह तक कन्याकुमारी में पहुंच अपनी यात्रा को पूरा करना है। उसने बताया कि महिलाओं को आगे लाने, शहीद सैनिकों को सम्मान देने व हरियाणा का नाम ऊंचा रखने के उद्देश्य से वह देश के एक कोने से दूसरे कोने तक मैराथन कर रही है।