हरियाणा के फतेहाबाद में रोडवेज बस की ट्रक व जींद में दो प्राइवेट बसों की टक्कर

हरियाणा की बड़ी खबरों में जींद व फतेहाबाद जिले से हैं। फतेहाबाद में रोडवेज बस की ट्रक व जींद में दो प्राइवेट बसों की टकर हो गई। फतेहाबाद में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें 3 सवारियां घायल हो गईं। इस बस में 40 लोग सवार थे।
इसी के साथ ही नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर 2 जगहों पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसमें कई लोगों को चोटें लगी हैं। प्रदेश में सुबह इन जिलों में 10 से 20 मीटर तक विजिबिलिटी थी, जिस वजह से ये हादसे हुए।
हरियाणा में जींद में पानीपत रोड पर धुंध में विजिबिलिटी कम होने के कारण दो प्राइवेट बसों की टक्कर हो गई। इसमें 10 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। टक्कर के बाद एक बस सड़क से नीचे उतरकर क्यू शेल्टर में घुस गई, जबकि दूसरी पेड़ से जा टकराई।
आपको बता दें कि घटना सुबह दस बजे के करीब हुई है। जींद में धुंध के कारण विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम रह गई है। जींद के करीब 10 किलोमीटर पानीपत रोड पर लोहचब गांव के बस अड्डे पर 2 प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की टकर हो गई।