home page

सिरसा में 2 दिवसीय यूथ महोत्सव का रंगारंग समापन, आईटीआई की छात्राओं ने सस्कृति वंदना व विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी

 | 
Colourful conclusion of 2-day youth festival in Sirsa, ITI girl students presented cultural worship and various dance performances

mahendra india news, new delhi
सिरसा। जिला प्रशासन सिरसा व युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग के अंतर्गत मुख्य अतिथि भूपेश मैहता, गवर्नर, रोटरी इंटरनैशनल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। आईटीआई की छात्राओं ने सस्कृति वंदना व विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियां दी। भूपेश मैहता ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि युवा देश के भविष्य का भार उठाते हैं, उनमें देश को बेहतर बनाने के लिए क्रांति लाने की क्षमता होती है।

Colourful conclusion of 2-day youth festival in Sirsa, ITI girl students presented cultural worship and various dance performances

युवाओं को जितना सशक्त बनाएंगे उतना ही देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि आज का समय एआई को अपनाने का है जिसका प्रयोग प्रक्रियाओं में सुधार और समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद भाना व राकेश शर्मा की अध्यक्षता मेें सभी प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई जिला सिरसा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। युवा महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों व आईटीआई के लगभग 200 प्रतिभागियों ने लोक गीत समूह, समूह लोक वाद्य संगीत प्रतियोगिता व लोक नृत्य प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Colourful conclusion of 2-day youth festival in Sirsa, ITI girl students presented cultural worship and various dance performances

निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेेष्ठ प्रस्तुति का चयन कर विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई व समापन समारोह मुख्य अतिथि एडवोकेट यतींद्र सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा, अंबर कुमार जिला महामंत्री भाजपा, सिरसा द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा देश के विकास में हर क्षेत्र में विज्ञान, राजनैतिक, उद्योग, कला व समाज की उन्नति में अपना योगदान देते रहे हैं और भविष्य में आपका भी योगदान इन सभी क्षेत्रों में देंगे।

WhatsApp Group Join Now

इसलिए हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में सभी प्रधानाचार्य रा. औ. प्र. संस्थान, वेदप्रकाश, उग्रसेन, राजेंद्र पाल, बुधराम, प्रेम, वर्ग अनुदेशक श्यामसिंह, हरीश कुमार गुरदयाल, अनिल चहल, अमनदीप, अनिल बैनीवाल, मनदीप कौर, प्रभुदयाल भाटी, अरूणा, जुगल किशोर, आशा रानी, मनोज, दीपक, राजकुमार, सुशील कुमार, अनिता, मुकेश, प्रितमा, श्वेता, रमनलता, राधे श्याम, बहादुर सिंह, पुष्पा, वरिन्द्र सिंह, सुखप्रीत, अमित सेठी, कपिल शर्मा, अश्वनी, दयाराम, अजय, मिनाक्षी, लक्ष्मी, सिंगारा इत्यादि ने भाग लिया।
 

ये रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 के परिणाम:
विज्ञान मेला (एकल) में मनप्रीत सिंह प्रथम, अभिमन्यु द्वितीय व खुशबू तृतीय, विज्ञान मेला (समूह) में समृद्धि प्रथम, पुनीत द्वितीय व रितु शर्मा तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार पेंटिंग में स्निग्धा पोल प्रथम, डोली दूसरे व हरमनजोत तीसरे, कहानी लेखन में अंकित पहले, हरमनप्रीत कौर दूसरे व अंशिका तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार कविता लेखन में सोनम रानी प्रथम, उन्नति दूसरे व वनदिता काशवान तीसरे स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में पुनित प्रथम, निकिता कुमारी दूसरे व अंशिका तीसरे स्थान पर रही।