home page

PM और CM के फोटो पर कमेंट करना पड़ा भारी, कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

डीपीआर सिरसा के ट्वीटर एकाउंट का मिसयूज करने पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज 

 | 
FILE PHOTO

mahendra india news, new delhi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वच्छता अभियान की फोटो पर कमेंट लिखना हरियाणा के सिरसा में जिला लोक संपर्क विभाग में कार्यरत क्लर्क को भारी पड़ गया। D P R O सिरसा के ट्वीटर एकाउंट का मिसयूज करने पर उसके खिलाफ सिविल लाइन थाना SIRSA में ITएक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

जिला लोक संपर्क विभाग सिरसा में लिपिक दीपक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नियुक्त था। उन्होंने देश भर में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कमेंट किया कि नोटंकी में दस नंबर। इसी प्रकार हरियाणा DPR विभाग के ट्वीटर एकाउंट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फोटो जारी की गई थी। उस पर कर्मचारी ने कमेंट किया कि शर्म करो, झुग्गी झोपड़ी में जा के करो सफाई, नौटंकी। 

कमेंट डिलीट बाद में किए गये डिलीट 
आपको बता दें कि PM व CM की फोटो पर कमेंट की जैसे ही इसके स्क्रीनशॉट वायरल हुए। इसके बाद तुरंत विभागीय कर्मचारियों ने इसे डिलीट किया। सिरसा DPRO संजय बिढलान ने कहा कि कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दे दी है।

WhatsApp Group Join Now