home page

नेशनल कॉलेज SIRSA में वाणिज्य विषय परिषद का गठन, मनोज जोशी को बनाया वाणिज्य विषय परिषद का प्रधान

 | 
Commerce subject council formed in National College SIRSA, Manoj Joshi made the head of the Commerce subject council
Mahendra india new delhi

राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य डा. हरजिंदर सिंह के नेतृत्व, वाणिज्य विभागाध्यक्ष 'प्रो. प्रीति मोंगा' की अध्यक्षता व वाणिज्य विषय परिषद सुश्री 'गीता कुमारी' व सुश्री 'नवप्रीत कौर' के संयोजन में सत्र 2025-26 के लिये वाणिज्य विषय परिषद का गठन किया गया।

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने बताया कि प्रत्यक्ष साक्षात्कार एवं विभिन्न रूचिगत व व्यावहारिक विशेषताओं के आधार पर गठित वाणिज्य सभा की कार्यकारणी में बी कॉम तृतीय वर्ष के छात्र 'मनोज जोशी' को अध्यक्ष, बी. कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान' को उपाध्यक्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र रामजी लाल'को सचिव, बी. कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र 'सुनील' को कोषाध्यक्ष चुना गया। सोशल मीडिया सचिव की जिम्मेदारी बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र राजन को सौंपी गई। इनके अलावा छात्र ''जशन गोयल, ' अजय सिंह ' हरमन, व 'अनुभव' को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया।

इस प्रतियोगिता के दौरान ''प्रो. प्रीति मोंगा , 'प्रो. साक्षी़' , प्रो जसवंत सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में 'प्रो. प्रीति मोंगा' ने वाणिज्य विभाग सभा की नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों को बधाई दी तथा उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि वह वाणिज्य विषय का गहन अध्ययन करते हुए अपने जीवन व देश को नई उचाईयों व सफलताओं तक लेकर जाए। उन्होने नवगठित कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को वाणिज्य विषय की उपयोगितओ, लाभो व इसके विस्तृत विस्तार के प्रचार-प्रसार हेतू यथा-संभव प्रयास करने व विभिन्न उपयोगी गतिविधियों के आयोजन हेतू प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रो शालिनी अरोरा , प्रो मीनू शर्मा भी उपस्थित रहे l

WhatsApp Group Join Now