सिरसा क्लब के सचिव के खिलाफ उपायुक्त को दी शिकायत
सिरसा। सिरसा क्लब के अनेक सदस्यों ने मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर क्लब के मौजूदा सचिव के खिलाफ क्लब के संविधान में असंवैधानिक तरीके से परिवर्तन करने का आरोप जड़ा। इस कड़ी में मंगलवार को उपायुक्त सिरसा को सौंपी अपनी लिखित शिकायत में सचिव राजेश गोयल पर क्लब प्रबंधन में मनमर्जी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर असंवैधानिक तरीके से 100 से ज्यादा क्लब सदस्य बिना किसी मंजूरी के बना दिए। इतना ही नहीं क्लब में मासिक फीस भी अपनी मनमर्जी से ली जा रही है।
शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि क्लब के सभी कार्य बिना किसी बैठक में बगैर एजेंडा पास किए ही मनमर्जी की जा रही है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि सिरसा क्लब का चुनाव पिछले महीने प्रस्तावित था मगर अभी तक उस सिलसिले में न तो कोई बैठक ली गई है और न ही सदस्यों को किसी प्रकार की सूचना दी गई है। शिकायत में अनेक अनियमितताओं का भी जिक्र किया गया है और ऐसे में उनकी जांच कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि सिरसा क्लब में जो भी फैसले लिए जाएं, वे सभी क्लब के संविधान के मुताबिक ही सुनिश्चित किए जाएं।
