home page

SIRSA में सडक़ों पर घूम रहे पालतू जानवरों को पकडऩे के लिए ईओ को सौंपा शिकायत पत्र

 | 
Complaint letter submitted to EO for catching the pet animals roaming on the streets in SIRSA

 Mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहर के पुरानी कोर्ट रोड के आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से घूम रहे पालतू घोड़े-खच्चर के कारण हो रही समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक मनोहरलाल सोनी ने नगर परिषद के ईओ को शिकायत भेजी है। पत्र की कॉपी जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई

है। अपनी शिकायत में मनोहर लाल सोनी ने बताया कि कुछ लोग बग्गी और रथ के घोड़े-खच्चर और उनके छोटे बच्चे इस सीजन में काम ना होने के कारण सडक़ पर छोड़ देते हैं। इनकी संख्या दर्जनों में है। ये जानवर रेलवे फाटक से होकर पुरानी कचहरी, योग आश्रम, नारकोटिक थाना, ट्रैफिक थाना और कमेटी के साथ लगती कोर्ट कॉलोनी की गलियों में घूमते रहते हैं। घूमने के दौरान सारा दिन गलियों में ही गोबर करते हैं, जिसके कारण गंदगी का वातावरण बनता है। यही नहीं झुंड में घूमने के कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को भी बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार इनके कारण हादसे भी हो चुके हैं।

इन जानवरों के कारण छोटे बच्चे, जो पार्क में खेलने जाते थे, उनका जाना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि ये जानवर बच्चों के पीछे भागते हैं। उन्होंने ईओ से गुहार लगाई कि किसी अप्रिय घटना से पूर्व नगर परिषद द्वारा इन्हें पकड़ा जाये और इनको कहीं खाली जगह में छोड़ा जाये। उन्होंने जिला उपायुक्त व सीएम से भी मांग की कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाया जाए।
 

WhatsApp Group Join Now