home page

HARAYAN में सीवर की सफाई मैनुएल कराने पर बिल्कुल रोक

 | 
Complete ban on manual sewer cleaning in Haryana

  HARAYAN में सीवर की सफाई मैनुएल कराने पर बिल्कुल रोक
केवल मशीनों से होगी सीवर की सफाई
हादसों को रोकने के लिये लिया गया फैसला


पब्लिक हैल्थ विभाग के मंत्री रणबीर गंगुआ ने दी जानकारी
पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा ने लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिये किया मंथन
पंचकुला में लगाई दो दिवसीय कार्यशाला


सीवरेज और जल भराव जैसी समस्याओं के समाधान पर भी विस्तार से चर्चा और सुझावों का आदान प्रदान किया गया
पानी प्रबंधन पर भी चर्चा की गई
विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने 
पानी के बेहतर प्रबंधन के लिये एक्ट बनाने जा रहा है हरियाणा
हरियाणा के बड़े गावों में शहरों जैसी पानी और सीवरेज की सुविधाएं प्रदान
की जा रही है
148 ऐसे बड़े गांव चिन्हित किये गए हैं
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आने वाले दो वर्ष में यह काम कर लिया जाएगा पूरा