home page

ऐलनाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल तेज बारिश में भी करते रहे प्रचार, बोले प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार

 | 
ऐलनाबाद के कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल तेज बारिश में भी करते रहे प्रचार, बोले प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार

mahendra india news, new delhi

ऐलनाबाद हलका से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ऐलनाबाद हलका के गांव में तेज बारिश के अंदर भी प्रचार करते हुए नजर आए। बुधवार दोपहर के बाद आई तेज बारिश में भी हलके के कई गांव में जेसीबी पर प्रचार कर वोटों की अपील की। उन्होंने बुधवार को गांव माधोसिघाना, मल्लेका, उमेदपुरा, मेहणाखेड़ा, चिलकनी, भुर्टवाला, पोहड़का, मीठी सुरेरा, खारी सुरेरा, किसनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना व ढाणी शेरा में संबोधित करते हुए ऐलनाबाद हलका मेें विकास कार्य नहीं हुए। क्योंकि बीजेपी शासन ने विकास कार्य पर कोई ध्यान नहीं दिया। मैं हर गांव की समस्या से अवगत हूं, मुझे जीताकर भेज दो, विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा।

इस दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनेगी। इसके बाद ऐलनाबाद हलका में जो भी विकास कार्य हैं। उनको करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलका में सेम की समस्या को हल करवाने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ ही चौपटा में कालेज की मांग पूरी करवाई जाएगी। जिससे क्षेत्र की बेटियां उच्च शिक्षा हासिल कर सके। 

युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनीवाल ने कहा कि हलका में पिछले सालों में नशा काफी बढ़ गया है। नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करवाई जाएगी। वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। अब सड़कों पर युवा बेरोजगार घुम रहे हैं। इस अवसर पर चिलकनी के सरपंच मनोज कुमार, सुभाष सहारन, प्रकाश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now