home page

ऐलनाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बैनीवाल ने झोली फैलाकर मांगे वोट, ये बोले भरत सिंह बैनीवाल

 | 
Congress candidate from Ellenabad Bharat Singh Bainiwal spread his bag and asked for votes, this is what Bharat Singh Bainiwal said
mahendra india news, new delhi

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी लोगों से वोट की अपील करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं इसी कड़ी में ऐलनाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल ने गांव कागदाना में आयोजित जनसभा में झोली फैलाकर लोगों से वोट की अपील की।   गांव कागदाना में आयोजित कांग्रेस पार्टी की जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने लोगों के सामने झोली फैलाकर अपने लिए वोट करने की अपील की । 

कांग्रेस नेता भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार से 10 साल में हर वर्ग दुखी है और अब भाजपा सरकार की विदाई तय है। ऐलनाबाद से कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है इस दौरान उन्होंने जनता के सामने अपील करते हुए झोली फैला दी। 


 झोली फैलाकर उन्होंने देसी अंदाज में कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और इस बार झोली भर दो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में ही हल्के में प्रदेश का विकास हो सकता है। सरपंच संतोष बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भरत सिंह बैनीवाल के पक्ष में वोट कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें। सुमित बैनीवाल ने कहा कि लगातार 20 वर्ष से ऐलनाबाद हल्का विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है ऐसे में हल्के की तरक्की और खुशहाली के लिए कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल के जीत ही एक विकल्प है।