सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया चुनाव जीते, गोपाल कांडा को हराया

हरियाणा में सिरसा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया चुनाव जीत गये हैं। उन्होंने हलोपा अध्यक्ष गोपाल कांडा को हरा दिया है। इस जीत पर गोकुल सेतिया के समर्थकों में जबरदस्त उत्साहा का माहौल है। खुशी में समर्थकों वे विजय जलूस निकाला। गोकुल सेतिया ने 7234 वोटों से चुनाव जीता।
ये जीत सिरसा की जनता की जीत है: गोकुल सेतिया
सिरसा। सिरसा विधानसभा की जनता सिरसा की जनता की जीत है। इस जीत का पूरा श्रेय सिरसा की जनता को जाता है, जिन्होंने अपने प्यार व आशीर्वाद से जीत की ये पटकथा लिखने में सहयोग किया। उक्त बातें सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सिरसा मेरा परिवार है और शुरू से लेकर अंत तक जनता ने लीड को नहीं टूटने दिया। आपके प्यार व आशीर्वाद का सदैव कर्जदार रहूंगा। शहर के विकास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सेतिया ने कहा कि उन्होंने पहले ाी सिरसा की जनता की समस्याओं को लेकर पुरजोर तरीके से संघर्ष किया है और आगे ाी संघर्ष करेंगे। बता दें कि सिरसा विधानसभा सीट पर गोकुल सेतिया ने हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा को 7234 वोटों से हराकर विजयश्री हासिल की है।
अहंकार ज्यादा लंबा नहीं चलता:
बेटे की जीत पर पिता गोकुल सेतिया भावुक हो गए। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सिरसा की जनता को इस शानदार जीत के लिए बधाई। गोकुल सेतिया का चुनाव जनता ने लड़ा था। सीधे तौर पर कह सकते हंै कि रिजर्व बैंक को सिरसा की जनता ने हराया है। उन्होंने कहा कि अंहकार कभी ज्यादा लंबा नहीं चलता है। सिरसा की जनता ने धनबल वालों को आईना दिखाने का काम किया है। सेतिया ने कहा कि एक तरफ जहां पैसा था, वहीं दूसरी तरफ इंसानियत थी। ऐसे मुकाबले में अक्सर देखा गया है कि जनता का संघर्ष ही जीतता है। उन्होंने कहा कि सिरसा के विकास को लेकर गोकुल ने एक विजन बनाया हुआ है और हर हाल में उसे पूरा किया जाएगा।
समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व पटाखे चलाकर मनाई खुशी:
गोकुल सेतिया की लीड जैसे-जैसे बढ़ती गई, समर्थकों की खुशी में भी इजाफा होता गया। दोपहर बाद जैसे ही लीड 5 हजार को क्रॉस कर गई समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों व पटाखों से जश्न मनाया। जीत की सूचना मिलते ही सेतिया निवास पर भी समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। समर्थकों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई।
फोटो:
गोकुल का जनता ने चुनाव लड़ा : राहुल सेतिया
गोकुल सेतिया की जीत पर कांग्रेस नेता राहुल सेतिया ने कहा कि सिरसा की जनता ने गोकुल का चुनाव लड़ा। गोकुल का चुनाव जनता ने ही लड़ा। सिरसा की जनता ने जो सपने देखे उन पर गोकुल खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि गोकुल हमेशा जनता के बीच रहा। आगे भी जनता के बीच रहेगा। सिरसा की जनता ने कमाल कर दिया। जनता ने तो रिजर्व बैंक को हराकर गोकुल सेतिया को विजय बनाया है।
हरियाणा में कौन उम्मीदवार कहां से जीता, देखिए परिणाम
इनेलो को 2 सीटों पर विजय मिली है। डबवाली से आदित्य व रानियां से अर्जुन चौटाला चुनाव जीते हैं। ऐलनाबाद से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला चुनाव हार गये हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सेंध लगा दी है। कांग्रेस के कई विधायकों को हार मिली है। बता दें कि सोनीपत विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी निखिल मदान ने जीत दर्ज की है। गोहाना विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा विजयी हुई हैं। खरखोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पवन खरखोदा ने जीत हासिल की। राई विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गहलावत ने जीत हासिल की है। बरोदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज भालू ने जीत दर्ज की।
आजाद उम्मीदवार कपूर सिंह नरवाल बरोदा सीट पर दूसरे स्थान पर रहे। गन्नौर विधानसभा सीट पर आजादी प्रत्याशी देवेंद्र कादियान विजय रहे।
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत
इसी के साथ ही गढ़ी सांपला किलोई सीट पर कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा की मंजू हुड्डा को 70626 वोटों से हराया।
पुन्हाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने 31,916 वोटों से जीत दर्ज की है। सभी राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। औपचारिक घोषणा बाकी है।