कांग्रेस की सात गारंटियां पक्की है, कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है : सर्वमित्र कंबोज
रानियां हलका से कांग्रेस उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज ने कहा कि पांच अक्टूबर का दिन सिर्फ एक चुनाव का दिन नहीं है, बल्कि हमारे संविधान, न्याय और सच्चाई की रक्षा का अवसर है। ऐसे में कांग्रेस की सात गांरटियों पर भरोसा करते हुए अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूरत करें।
मीडिया को जारी बयान में रानिया हलका से कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वमित्र ने कहा कि कांग्रेस की सात गारंटियां पक्की है, कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है, कांग्रेस बीजेपी की तरह झूठे वायदे नहीं करती। कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गो और दिव्यांगों को 6 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जाएगी, सरकार गरीबों के 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी, पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा बहाल किया जाएगा।
गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट और आवास बनाने के लिए ऋ ण उपलब्ध करवाया जाएगा, एमएसपी को कानूनी तौर से लागू किया जाएगा, सत्ता में आने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में और अब जो कांग्रेस के पक्ष में परिणाम आ रहे हैं, वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है। सरकार आने पर एक बार फिर से कांग्रेस हरियाणा को एक नंबर बनाएगी।