home page

ऐलनाबाद हलका में कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल के आने से मिली मजबूती, दूसरी पार्टी के अनेक नेता मेरे संपर्क में : अभय सिंह चौटाला

 | 
 ऐलनाबाद हलका में कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल के आने से मिली मजबूती, दूसरी पार्टी के अनेक नेता मेरे संपर्क में : अभय सिंह चौटाला

mahendra india news, new delh

ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद हलका में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल के आने से मजबूती मिली है। अब ऐलनाबाद हलका में इनेलो का एकतरफा माहौल बन गया है। अभय सिंह चौटाला गांव कुताना में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मेरे संपर्क में हैं, जो जल्द ही इनेलो में शामिल होंगे। अभय सिंह चौटाला से सिरसा से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जागड़ा के द्वारा नामांकन वापस लिए जाने व हलोपा के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन देने को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। अभी पता चला है। इसके बार पता कर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के नेताओं का जगह जगह पर विरोध हो रहा है। इनेलो पार्टी के नेताओं का गांव में गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। 


प्रदेश में बनेगी इनेलो की सरकार 
इससे पहले ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने गांव अरनियांवाली, रंधावा, रूपाना, निर्बाण, रूपावास, रायपुरिया, बरासरी, कुतियाना, जोडकिया, गुसाईआना, खेड़ी, राजपुरा साहनी, रामपुरा ढिल्लो, हंजीरा, लुदेसर गांव में ग्रामीणों से वोटों की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो के नेतृत्व में सरकार बनते ही प्रदेश में तेजी से विकास कार्य करवाने का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में पिछले सालों में जो भी सरकार रही, उन्होंने प्रदेश की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। इस अवसर पर पवन बैनीवाल सहित अनेक पार्टी के नेता मौजूद रहे।