home page

राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 7वीं लिस्ट जारी कर 21 उम्मीदवारों को दी टिकट

इन नेताओं को कांग्र्रेस ने दी टिकट 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
 टिकट 

mahendra india news, new delhi

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से शुरू हो गया है। इसी बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत 21 नेताओं को मौका दिया गया है। कांग्रेस की सातवीं लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है, आपको बता दें कि कोटा उत्तर से शान्ति धारीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

कोटा दक्षिण से राखी गौतम पर एक बार पार्टी ने भरोसा जताया है। रामगंजमंडी में नए चेहरे के रूप में महेंद्र राजोरिया को प्रत्याशी बनाया गया है, महेंद्र राजोरिया और शांति धारीवाल आज यानि सोमवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कोटा दक्षिण से कांग्रेस की उम्मीद राखी गौतम पहले ही नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।