जन संदेश यात्रा रैली को लेकर चौपटा में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, लिया ये फैसला
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में चौपटा स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बैनीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मेंं कांग्रेस संदेश यात्रा के स्वागत को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस संदेश यात्रा 17 जनवरी को हिसार से कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व किरण चौधरी के नेतृत्व में शुरु होगी, यह न्याय का हक दिलाने तक 10 संसदीय क्षेत्र सहित 22 जिलों में पहुंचेगी।
पवन बैनीवाल ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस संदेश यात्रा आगामी 27 जनवरी को सिरसा अनाज मंडी में पहुंचेगी। जहां पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला व विधायक किरण चौधरी संबोधित करेंगी। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस जनसंदेश यात्रा रैली की सफलता के लिए तन-मन-धन से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद विकास के कार्य शुरू होंगे।
पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि सिरसा की अनाज मंडी में होने वाली जनसंदेश यात्रा रैली रिकॉर्ड तोड़ होगी। इस रैली में उमडऩे वाली भीड़ ये दर्शा देगी की आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और जनता टकटकी लगाए हुए कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। इस मौके पर राजेश चाडीवाल पीसीसी डेलीगेट्स ने कहा कि ऐलनाबाद हलके से इस रैली में भारी भीड़ जुटेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लादूराम पूनियां, राजन मेहता, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, गुरमेल चेयरमेन, रामसिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य, प्रताप सिंह पूर्व सरपंच, मांगेराम सरपंच कागदाना, कुलवंत रायपुर, अशोक लांबा, अशोक सरपंच चाहरवाला, गोपी साहू पूर्व सरपंच गीगोरानी, मनीराम पूर्व सरपंच बरूवाली, उग्रसेन बनीवाल रायपुर, रघुबीर कड़वासरा पूर्व सरपंच, रमेश चाहरवाला व साहब राम मौजूद रहे।