सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की बैठक में नहीं बनी सहमति, होंगे चुनाव

हरियाणा के सिरसा की आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की आम सभा की बैठक बीती शाम जनता भवन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल मेहता ने की जिसमें उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सहसचिव महावीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में आढ़ती मौजूद थे। बैठक में सबसे पहले प्रधान ने सभी आढ़तियों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आढ़ती एसोसिएशन का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में चुनाव के लिए अपने-अपने सुझाव दे सकते हैं। बैठक में मौजूद एक दर्जन आढ़तियों ने मौजूदा कार्यकारिणी को ही फिर से सर्वसम्मति से चुनने का सुझाव दिया।
कुछ आढ़तियों ने चुनाव करवाने की सलाह दी। करीब दो घंटे तक सर्वसम्मति बनाने या फिर चुनाव करवाने के मसले पर मंथन किया गया, लेकिन सर्वसम्मति नहीं बन सकी। इसलिए प्रधान ने कहा कि एसोसिएशन के चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव की तिथि तीन-चार दिन में घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरसा में नगर परिषद के चुनाव होने हैं। बार एसोसिएशन के चुनाव भी होने हैं। इसलिए इन चुनाव को देखते हुए आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। चुनाव के नियम व शर्तें बनाई जाएंगी। इसके लिए जल्द ही पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। मौजूदा कार्यकारिणी को भरपूर सहयोग देने के लिए उन्होंने सभी आढ़तियों का धन्यवाद भी किया।