home page

सिरसा में आचार संहिता हटते ही शुरु होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण: गोपाल कांडा

 | 
 सिरसा में आचार संहिता हटते ही शुरु होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण: गोपाल कांडा
mahendra india news, new delhi

हलोपा के अध्यक्ष एवं पार्टी उम्मीदवार गोपाल कांडा ने गांव शेरपुरा, डींग मंडी, सरस्वती कॉटन फैक्टरी, वार्ड नं 1, 2, 8, 23, प्रेम नगर, चत्तरगढ़ पट्टी में वोटों की अपील करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कांडा ने जहां पूर्व में विधायक रहते हुए उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया तो वहीं आने वाले 5 सालों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के विज़न को भी लोगों के सामने रखा। 

सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा शहर में बरसाती पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्यां थी। जिससे वर्षों से लोग परेशान थे और थोड़ी सी बारिश होने पर यहां की सड़के तालाब बन जाती थी। लेकिन उन्होंने विधायक रहते सिरसा में 80 करोड़ रुपए की लागत से ड्रेनज वॉटर सिस्टम की शुरूआत की जिसका 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है और बाकी रहता कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सिरसा की किसी भी गली या सड़क पर बरसाती पानी जमा नहीं होगा।


गोपाल 
कांडा ने कहा कि उन्होंने पिछले चुनावों में सिरसा की जनता से वायदा किया था कि सिरसा में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला मैडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उसके लिए भी उन्होंने सरकार से जमीन अलॉट करवा दि गई है साथ ही मैडिकल कॉलेज का बाबा सरसाईनाथ के नाम पर नामाकरण करवा दिया गया और उसके निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण आचार संहिता हटते ही शुरु हो जाएगा।
गोपाल कांडा ने आगे कहा कि सिरसा में स्वच्छ पेयजल भी एक गंभीर समस्या थी। क्योंकि यहां पर लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा था, जिस कारण बिमारियां फैलने का खतरा हर वक्त बना रहता। इस समस्या को दूर करने के लिए पंजुआना में 250 करोड़ रुपए की लागत से आर.ओ. आधारित विशाल जलघर का निर्माण करवाया गया। जिससे अब शहर की अधिकतर कॉलोनियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है और बाकी कॉलोनियों में पेयजल के पाईपलाईन डालने का कार्य निरंतर जारी है।

WhatsApp Group Join Now


विधायक गोपाल कांडा ने आगे बताया कि शहर की अनेक कॉलोनियों में पक्की गलियों, सड़कों, स्ट्रीट लाईटों सहित अनेक ऐसे कार्य हैं, जो पिछले पांच वर्षों में पूर्ण हुए हैं। साथ ही सिरसा हल्के के गांवों में भी अनेकों विकास कार्य करवाए गए। इस दौरान कांडा ने हल्कावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों से चल रहे इस विकास के पहिए को आगे भी ऐसे ही जारी रखा जाएगा और जो काम बाकी रहते हैं उनको अधिक गति से जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा। कांडा ने बताया कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सिरसा के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट पास करवाया, जिसमें से 100 करोड़ रुपए अभी भी सिरसा की कमेटी में रखे हैं। कांडा ने कहा कि आपके आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचते ही सबसे पहले उन पैसों से रुके हुए काम पूरे करवाएंगे।

इस मौके पर कांडा ने कहा कि सरसाईनाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरु करवाना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम, खेल नर्सरी का निर्माण करवाना, महिलाओं के लिए स्वरोजगार के लिए लघु उद्योग स्थापित करना, गांवों में लाईब्रेरी बनाना, गांवों की लड़कियों के लिए कॉलेज आने-जाने हेतू बस सुविधा, शहर की तर्ज पर गांवों में विकास करवाना सहित अनेक ऐसी योजनाएं हैं जो सिरसा हल्का में लागू की जाएंगी।