नाथूसरी कलां गांव में दूषित पानी की हो रही है पेयजल सप्लाई, ग्रामीणों में रोष
गांव नाथूसरी कलां में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इससे ग्रामीणों को दूषित पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रामीण बलराम कासनियां, अनिल कुमार, हनुमान, राममुर्ति ने बताया कि दूषित पानी की समस्या नई नहीं है। पिछले लंबे समय से जो पेयजल पहुंचाया जाता है, इसमें दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जो पानी सप्लाई किया जाता है वह कई बार इतना दूषित और खारा होता है कि नहाने तो दूर कपड़े धोने के लायक भी नहीं होता। उन्होंने बताया कि पेयजल केंद्र में बनी डिग्गी लीकेज है। गांव में सेम की समस्या है। इसके कारण सेम का पानी डिग्गी के पानी में रिसाव होने से मिक्स हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई लाइन गांव में कई जगह से लीकेज है, जिसके चलते पानी की बर्बादी भी हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल केंद्र के अंदर लंबे समय से अधिकारियों ने निरीक्षण ही नहीं किया हैं। ग्रामीणों ने डिग्गी के फर्श को दोबारा पूरी तरह से सीमेंटिड बनाने की मांग की है।
जन स्वास्थ्य विभाग के जेई अश्वनी ने कहा कि गांव में दस जगह से पानी के सैंपल लिए गये हैं। जिनकी जांच की जाएगी। गांव में पानी की सप्लाई सही तरीके से की जा रही है।
