सीईटी परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, दूरभाषा नंबर जारी, CM नायब सिंह सैनी ने CET परीक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश:
Control room established for CET exam, telephone number issued, CM Naib Singh Saini gave important instructions to officials regarding CET exam

mahendra india news, new delhi
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी)-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01666-247538 है। वहीं अमित मनहर (98122-75988) को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
CM नायब सिंह सैनी ने CET परीक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश:
HARYANA प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को CET की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा को नेकर हरियाणा प्रदेश सरकार के मुताबिक यदि जरूरत पड़ी तो परीक्षा के दौरान संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा ठप की जा सकती है।
इसी के साथ ही 26 व 27 JULY सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेगी। सीईटी की परीक्षा देने वाली महिला परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
हरियाणा के सीएम सैनी ने दिए निर्देश
प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा- सभी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी गृह विभाग को वक्त पर भेंजे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
1. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी साझा करें
- सभी DC और SP को निर्देशित किया गया कि संवेदनशील CET केंद्रों का विवरण गृह विभाग से साझा करें,
- ताकि आवश्यकता पड़ने पर समय रहते इंटरनेट सेवाएं निलंबित की जा सकें।
2. इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर CET परीक्षा
- HSSC द्वारा पहली बार इतने बड़े पैमाने पर CET परीक्षा आयोजित की जा रही है।
- सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर लेने पर मुख्यमंत्री ने बल दिया।
3. प्रश्न पत्रों की आवाजाही की वीडियोग्राफी
- भंडारण स्थल से परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी।
- यह पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
4. केंद्रों के आसपास कड़ी निगरानी
- असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।
5. सोशल मीडिया पर निगरानी
- भ्रामक सूचना और अफवाहें फैलाने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
6. परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश
- तीज पर्व और परीक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के निर्देश,
- ताकि परीक्षार्थियों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।