सिरसा में श्री ब्राह्मण सभा का विवाद पहुंचा उपायुक्त दरबार, सभा का रिकॉर्ड व लेखा जोखा दिलवाने की गुहार

हरियाणा के सिरसा जिले में श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने अपनी कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर बुधवार को उपायुक्त से मिलकर सभा के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा सभा का लेखा जोखा उन्हें न देने संबंधी शिकायत दी है।
इस शिकायत में सभाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, कार्यकारी महासचिव रामानंद शास्त्री, सचिव जयप्रकाश शर्मा, यशपाल भारद्वाज, बलबीर शर्मा, ललित मोहन जोशी, हरीश शर्मा, रमन सांखी, प्रवीण शर्मा व श्रवण शर्मा आदि ने कहा है कि इस सिलसिले में उन्होंने सभा की ओर से पहले भी शहर थाना व कीर्तिनगर पुलिस चौकी में दयानंद शर्मा, अश्विनी कौशिक व रितेश जोशी आदि पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ सभा का रिकॉर्ड व उचित हिसाब किताब न देने संबंधी शिकायत 15 अक्टूबर 2024 को दी हुई है, मगर अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सभा की ओर से उपायुक्त को बताया गया कि उपरोक्त तीनों की ओर से सभा की संपत्ति व बैंक खातों से रुपए निकलवाने और दुकानों से किरायों की वसूली के सिलसिले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही जिससे किसी घपले की आशंका जाहिर होती है। सभा पदाधिकारियों ने उपायुक्त से आग्रह किया कि वे इस संदर्भ में उचित कार्रवाई कर सभा को न्याय प्रदान करें।
सभा के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के मुताबिक उन्हें उपायुक्त ने इस सिलसिले में जांच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर इस सिलसिले में जब दयानंद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके व उनकी सभा के पदाधिकारियों के खिलाफ की गई ये शिकायत निराधार है क्योंकि जिस राशि का जिक्र शिकायत के रूप में किया गया है, वह 8 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा है जिसका समूचा रिकॉर्ड उनके पास है। दयानंद शर्मा ने कहा कि अर्जुन शर्मा के नेतृत्व वाली ब्राह्मण सभा ने रजिस्ट्रार को गुमराह करके फर्जी तरीके से चुनाव करके पूरे समाज को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके लिए ब्राह्मण समाज का उत्थान व हित ही सर्वोपरि है। दयानंद शर्मा के मुताबिक उन्होंने अर्जुन शर्मा के नेतृत्व वाली श्री ब्राह्मण सभा के चुनावों को अवैध रूप से करवाए जाने संबंधी शिकायत जिला रजिस्ट्रार फर्म व सोसायटी के नाम करने पर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।