home page

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निगम मैनेजमेंट व सरकार नहीं गंभीर: बाबूलाल/मदनलाल

 | 
Corporation management and government are not serious about the problems of employees: Babulal/Madanlal

mahendra india news, new delhi
सिरसा। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन संबंधित एसकेएस के आह्वान पर कालांवाली सब यूनिट द्वारा केंद्र व हरियाणा सरकार और निगम मैनेजमेंट के खिलाफ कर्मचारियों की मांगों को लागू करवाने के लिए यूनिट प्रधान राहुल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मंच संचालन रोड़ी सब यूनिट सचिव दिनेश जिंदल ने किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए उपराज्य प्रधान बाबूलाल और सर्कल सचिव मदन लाल कबोज ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करवाने, ओपीएस को लागू करवाने, 8वें पे कमीशन के गठन का नोटिफिकेशन करवाने, अस्थाई कर्मियों को स्थाई करवाने और खाली पदों को भरने सहित अनेक मुददें को लेकर निगम मैनेजमेंट व सरकार गंभीर नहीं है। कर्मचारियों को अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सडक़ों पर उतरकर लगातार संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। मैंबर केंद्रीय कमेटी सुभाष ढाल ने बताया कि डबवाली डिवीजन के तहत सब डिवीजनों में स्टाफ की भारी कमी है।

खासकर कालांवाली में स्टाफ की अधिक कमी है और वर्क लोड अधिक होने के कारण कर्मचारियों के साथ हादसे हो रहे हंै। पिछले दिनों दो कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए थे। उन्होंने निगम मैनेजमेंट को चेतावनी दी है कि जल्द स्टाफ की कमी को दूर नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने निगम मैनेजमेंट, केंद्र व राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर 4 सितंबर को मुख्य अभियंता कार्यालयों पर प्रदर्शन और 10 सितंबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव विद्युत निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सभा के अंत में कालांवाली सब यूनिट के चुनाव करवाए गए,

WhatsApp Group Join Now

जिसमें संदीप कुमार एसएसए को प्रधान, दीपक एलडीसी को वरिष्ठ उपप्रधान, अवतार सिंह एएलएम को उपप्रधान, सुनील एलडीसी को सचिव, सुरेंद्र कुमार एलएम को सहसचिव, गगन एसए को कैशियर, बलकरण सिंह एएलएल और सोनू एलआईएम को संगठनकर्ता चुना गया। बैठक में मुख्य सलाहकार एसएस बेदी, सब यूनिट रोड़ी सचिव दिनेश जिंदल, रोड़ी सब यूनिट प्रधान जसविंद्र निका, सुखजीत सिंह, गुरजंट सिंह, सतनाम सिंह, राजेश कुमार एलडीसी, सत्यवान एलडीसी, राहुल, हरदीप, मदनलाल उपस्थित थे।