विश्वकप का भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने सिरसा से रवाना होंगे देश के प्रधानमंत्री मोदी, सुरक्षा कड़ी
एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान में जाएंगे, धारा 144 लागू

mahendra india news, new delhi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार दोपहर बाद विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। भारत व ऑस्टेलिया के बीच होने ाइनल मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी सिरसा से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को सिरसा एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान में सवार होकर अहमदाबाद पहुंचे।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार दोपहर को राजस्थान के चुरू जिला में चुनावी रैली को संबोधित करना है। इसके लिए प्रधानमंत्री दिल्ली से रविवार सुबह विशेष विमान से आएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के साथ जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का इंतजार खत्म होने वाला है। अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। 20 वर्ष बाद बाद यह दूसरी बार होगा, जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों के बीच मुकाबला होगा। आपको बता दें कि 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर भारत की टीम को हराकर दिल तोड़ा था।