home page

पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार पर लैंड फॉर जॉब केस में शिकंजा, ईडी आज तेजस्वी से पूछताछ करेगी

कल यानि 31 जनवरी को ईडी कके सामने पेश होंगे सोरेन
 | 
कल यानि 31 जनवरी को ईडी कके सामने पेश होंगे सोरेन

mahendra india news, new delhi

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार पर ईडी शिकंजा कसता जा रहा है। पूर्व सीएम लालू यादव सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए और उनसे करीबन 9 घंटे तक पूछताछ हुई। अब ईडी ने मंगलवार को पेशी के लिए लालू के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बुलाया है। ईडी की चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को भी आरोपी बनाया गया है। 


आपको बता दें कि वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी सोमवार से गायब हैं। ईडी सोरेन के दिल्ली वाले आवास पर गई। वहां सोरेन नहीं मिले, दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर सोरेन को तलाश की गई। लेकिन उनका सुराग नहीं मिला. हालांकि, सीएम सचिवालय ने ईडी को मेल पर बताया है कि सोरेन 31 जनवरी को पेश होंगे। 
बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालने के लिए 'राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया है।