home page

सिरसा जिला के गांव जोगीवाला में शुरू हुआ क्रिकेट महाकुंभ-2025

 | 
Cricket Maha Kumbh-2025 started in Jogiwala village of Sirsa district
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला के गांव जोगीवाला में क्रिकेट महाकुंभ-2025 की रंगारंग तरीके से शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डा. विपिन बैनीवाल (डेंटल केयर सेंटर, मेडिसिटी हॉस्पिटल सिरसा) द्वारा किया गया। 
प्रतियोगिता में अतिथि डा. विपिन बैनीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग अपने लक्ष्य से भटककर नशे की ओर अग्रसर हो रहा है। युवाओं का ध्यान नशे से हटाने के लिए उन्हें खेल के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक है। डा. बैनीवाल ने कहा कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से मजबूत बनाते है, बल्कि मानसिक रूप से भी परिपक्व बनाते है। 

उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो खिलाड़ी का खेल के प्रति जज्बा। असली खिलाड़ी वही है, जो खेल को खेल की भावना से खेलता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हंै। युवा किसी एक खेल को चुनकर उसके प्रति समर्पित भाव से मेहनत करें तो सफलता मिलने में देर नहीं लगेगी। डा. बैनीवाल ने प्रतियोगिता के आयोजकों व ग्रामीणों का भी इस प्रकार के खेल आयोजन करवाने के लिए धन्यवाद किया और ऐसे आयोजन लगातार करवाते रहने का आह्वान किया, ताकि युवाओं को ध्यान नशे से हटाकर खेलों की ओर लगाया जा सके। इस अवसर पर ईश्वर महला, सुभाष मास्टर ढूकड़ा, विजय मास्टर और रमेश जाखड़ सहित ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।