क्राइम ब्रांस ने पकड़ा 2 हजार लीटर नकली घी; यहां होती थी सप्लाई
दीपावली पर्व पर आप घर में घी लाकर देसी व्यंजन बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाए। मार्केट में नकली घी भी बिक रहा है। यह आपकी सेहत को बिगड़ सकता है। दिल्ली के रोहिणी में नकली घी जब्ती मामले में जींद के मुकेश गोयल का नाम प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राकेश गर्ग को गिरफ्तार किया, गर्ग नेे बताया कि जींद में मुकेश गोयल नकली घी तैयार करता था। नकली घी कई नामी ब्रांडों के नाम से पेकिंग किया जाता है। दिल्ली पुलिस मुकेश गोयल को पकड़ने के लिए जींद आ सकती है।
जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि यह नकली घी जींद में मुकेश गोयल द्वारा तैयार किया जा रहा था। राकेश गर्ग उसे आर्डर देकर मिलावटी घी तैयार करवा कर दिल्ली- एनसीआर की दुकानों में सप्लाइ करता था।
दिल्ली पुलिस ने मुकेश गोयल को पकड़ने के लिए जींद में एक टीम गठित कर भेजी है। ताकि नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा कर इससे जुड़े बाकी लोगों तक पहुंचा जा सके। हालांकि जींद में दिल्ली से पुलिस के आने की स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं है। ना ही दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में जींद पुलिस से संपर्क किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ 5 अक्टूबर को रोहिणी के बुध विहार रविवार को छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया। इसमें मिल्क फूड के 21 कार्टन में 396 नकली पैकेट, मधुसूदन घी के 15-15 किलोग्राम के 14 टिन, अमूल घी के 9 कार्टन में 452 ग्राम वाले 270 पैकेट, मदर डेरी के 902 ग्राम वाले 40 कार्टन में 600 पैकेट और पतंजलि के 10 कार्टन में 905 ग्राम के 150 पैकेट शामिल थे। इसके अलावा, आनंदा के 810 ग्राम वाले 165 पैकेट भी जब्त किए गए थे।
