हरियाणा के इस जिले में भीड़े रोडवेज व प्राइवेट चालक परिचालक

हरियाणा की बड़ी खबरों में भिवानी जिले से हैं। जहां सोमवार सुबह बसों में यात्रियों बैठाने को लेकर रोडवेज व प्राइवेट बस ड्राइवर परिचालकों में आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान जमकर दोनों गुटों में बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर लात गुस्से चले। इस झगड़े के दौरान दोनों गुटों के ड्राइवर परिचालक घायल हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गये। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह हांसी बस स्टैंड से एक प्राईवेज बस यात्रियों को लेकर चली। इसके बाद रोडवेज बस भी अपने निर्धारित वक्त पर हांसी से चली। इसके बाद गांव जीताखेड़ी में रोडवेज बस को प्राईवेट बस मिली। इसके बाद यात्रियोंं के चक्कर में बस धीरे चलाने की बात पर दोनों गुटों में बहस हो गई। इसके बाद बहस होने के बाद दोनों बसों के चालक परिचालक के बीच बवानीखेड़ा बस स्टैंड पर झगड़ शुरू हो गया है। इसके विवाद के बीच दोनों पक्षों में लात गुस्से चले। जिसमें दोनों बसों के ड्राइवर परिचालक घायल हो गए।