सड़क हादसे में सीआरपीएफ के जवान की बेटी की मौत, एमबीबीएस परीक्षा की तैयारी कर रही थी बेटी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पिपली के समीप मंगलवार को सीआरपीएफ के जवान की कार सड़क हादसे की शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में उसकी 16 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। मृतक जवान की बेटी एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी। मृतका की पहचान माही निवासी छुट जिला मेरठ यूपी के रूप में हुई।
बता दें कि थाना सदर में दिए बयान में रितेश कुमार ने बताया कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में कार्यरत है। वह अपने परिवार पत्नी कोमल, बेटे अंश, वानविक व बेटी माही के साथ अपनी कार में गांव से चंडीगढ़ ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही मंगलवार को उमरी से आगे पिपली की ओर निकले तो अचानक उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार बेकाबू होकर हाईवे पर लगी ग्रिल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में माही के सिर में अधिक चोट लगी।
इस घटना के बाद तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और बेटी को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसकी बेटी की जांच करके मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बयान के आधार पर पुलिस ने इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।