हरियाणा दिवस पर सिरसा के सीडीएलयू में आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधाओं का मंचन युवा कलाकार करेंगे
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आज यानि मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।
विधाओं का मंचन युवा कलाकार करेंगे
विश्वविद्यालय की युवा कल्याण निदेशालय की निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणवी संस्कृति से सम्बन्धित विभिन्न विधाओं का मंचन युवा कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
डा. मंजू नेहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में युवा पीढ़ी की ऊर्जा को उत्साहित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं । इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी व गैर शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। इस सम्बंध में विश्वविद्यालय के चेयरपर्सनस व ब्रांच हेड्स को निमंत्रण भेजे गए है।