home page

डबवाली यूथ मैराथन 2025: ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिखाएंगे हरी झंडी

 | 
Dabwali Youth Marathon 2025: Online registration starts, Chief Minister Nayab Singh Saini will flag off

mahendra india news, new delhi

SIRSA DC शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश देने के लिए 24 अगस्त को डबवाली में यूथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। सभी अधिकारी समयबद्धता और आपसी समन्वय के साथ आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में मैराथन के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारियां समय पर पूर्ण करें। यह आयोजन युवाओं को न केवल खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगा बल्कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी जागरूक करेगा।


उन्होंने कहा कि यूथ मैराथन में HARYANA के CM  डबवाली यूथ मैराथन 2025: ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, स्वस्थ जीवनशैली और नशा मुक्ति का देगी संदेश - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिखाएंगे हरी झंडीनायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। जिला प्रशासन ने मैराथन के लिए आधिकारिक वेबसाइट  https://rundabwali.com भी लॉन्च की है, जिसके माध्यम से इच्छुक प्रतिभागी घर बैठे नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा दिए गए स्कैनर के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है।
 

बेहद आसान है ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
प्रतिभागी मैराथन में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट  https://rundabwali.com/register/ पर जाकर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा दौड़ श्रेणी 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, या 21.1 किलोमीटर (हाफ मैराथन) का चयन करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और पता दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि यूथ मैराथन तीन दूरी श्रेणियों 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी में होगी। प्रतिभागी ओवरऑल कैटेगरी के अलावा अंडर 18, 18 से 45 वर्ष, 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में हिस्सा ले सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी में पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, डीआरओ संजय कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डा. दर्शना सिंह, डीएफएससी मुकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड, डीआईओ रमेश कुमार, एक्सईएन कमलदीप सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now